
चंद्रपुर :
ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के कोळसा वनपरिक्षेत्र के बोटेझरी हाती कॅम्प में लक्ष्मी नामक हाती ने रात में एक प्यारे बेबी हाती को जन्म दिया । कहा जाता है वह नर हाथी है और यह लक्ष्मी की दूसरी संतान है।
लक्ष्मी को पहला बेबी हाती ऑक्टोम्बर 2018 के में हुआ था उसकी उम्र लगभग तीन से चार साल का है। लक्ष्मी और उसके बेबी हाती कि स्वास्थ्य ठीक हैं। ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के क्षेत्र संचालक जितेंद्र रामगावकर ने कहा कि वन विभाग उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
