सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बाघ के बहने का वीडियो, वनविभाग जांच में जुटा

0
201

चंद्रपूर : – गोंडपिपरी–पोंभुर्णा की सीमा से होकर बहने वाली अंधारी नदी में शुक्रवार सुबह लगभग 6.00 बजे एक बाघ मृत अवस्था में दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाघ का शव नदी के तेज बहाव में आगे की ओर बह गया। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत वनविभाग को दी। वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक शव नदी के प्रवाह में आगे निकल चुका था और बरामद नहीं हो सका।
अब वनविभाग इस बात की जांच कर रहा है कि मृत बाघ किस क्षेत्र का था। साथ ही, मौत के कारणों पर भी कई तरह की चर्चाएँ चल रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि यह बाघ या तो स्वाभाविक कारणों से मरा, या फिर शिकार की तलाश में खेतों के विद्युत तारों के संपर्क में आकर करंट लगने से इसकी मौत हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में खेतों में जंगली सूअरों का आतंक बढ़ गया है, जिसके चलते किसान फसलों की रक्षा के लिए ज़िंदा बिजली की तारों का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, असली कारण का खुलासा बाघ का शव मिलने और जांच के बाद ही हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here