कुंडापुरा में ट्रेन से ब्लैक पैंथर टकराई

0
417

कर्नाटक
कुंडापुरा वन परिक्षेत्र में 1 फरवरी सोमवार की सुबह एक रेलवे पुल पर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में एक काला पैंथर को मृत पाया गया।
इस क्षेत्र में आमतौर पर काले पैंथरों को नहीं देखा जाता है।
राहगीरों ने सोमवार सुबह उडुपी जिले के बंडूर तालुका में नाडा-बडकेरे और अरेहोल के बीच सौपारनिका नदी के रेलवे पुल पर मंगलुरु-मुंबई ट्रैक के बीच में पैंथर के शव को देखते ही उन्होंने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया।

कुंडापुरा रेंज के वन अधिकारी प्रभाकर कुलाल के कहना है कि लगभग चार या पाँच साल का पैंथर, सौपर्णिका को पार करने के लिए पुल पर ट्रैक के बीच में चल रहा होगा तब ट्रेन मौके पर पहुंच गई।

पैंथर के शव को पुल ट्रैक से निकाला गया और जलाने से पहले उसका पोस्टमार्टम किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here