मुल तालुका के चितेगांव में बाघ के हमले से एक और किसान की मौत; एक महीने में तीसरी घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश

0
194

जिला प्रतिनिधी (यश कायरकर):
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के मूल तालुका के चितेगांव में आज 04 एप्रिल 2025 मे एक दुखद घटना घटी, जहां 35 वर्षीय युवा किसान शेषराव नागोसे पर बाघ ने हमला कर उनकी जान ले ली। यह घटना उस समय हुई जब शेषराव अपने पिता के साथ खेत में फसल को पानी दे रहे थे। बाघ ने अचानक हमला किया और शेषराव को घसीटते हुए उनके शरीर से सिर अलग कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

यह घटना इस महीने में इस क्षेत्र में बाघ के हमले से हुई तीसरी मौत है, जिससे स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है। इससे पहले, निलेश कोरेवार और मला येगावार नामक दो चरवाहों की भी बाघ के हमले में मौत हो चुकी है। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के प्रयास किए, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। उक्त घटना सावली वन परिक्षेत्र में हुई, जबकि मृतक का शव चिचपल्ली वन परिक्षेत्र में पाया गया। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोग वन विभाग के प्रति नाराजगी जता रहे हैं और तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

चंद्रपुर वन प्रभाग अंतर्गत चिचपल्ली वन परिक्षेत्र के क्षेत्रीय वन क्षेत्र अधिकारी श्रीमती प्रियंका वेलमे द्वारा बाघ के हमले में मारे गए युवा किसान शेषराव नागोसे के परिवार को ₹50,000 (पचास हजार रुपए) की तात्कालिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती कोमल रांधेय, श्री संदीप कारमवार, वन विभाग के क्षेत्र सहायक श्री पी. डब्ल्यू. पाडवे एवं श्री ए. आर. नागुलवार, वनरक्षक श्री ठाकुर, अन्य वनकर्मी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here