SMTR बना तामिलनाडु में पांचवां बाघ अभयारण्य

0
361

SMTR बना तामिलनाडु में पांचवां बाघ अभयारण्य

चैन्नई : राज्य सरकार ने सोमवार 08 फरवरी 2021 को श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई टाइगर रिजर्व (SMTR) की घोषणा की और  साथ ही बाघ संरक्षण को एक बड़ा बढ़ावा दिया गया  राज्य में पांचवां और सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य 1,01657.13 हेक्टेयर है, जिसमें से 64,186.21 हेक्टेयर कोर क्षेत्र और  37,470.92 हेक्टेयर बफर क्षेत्र है।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने पिछले महीने वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 38 V (1) के तहत सैद्धांतिक मंजूरी दी, जिसके बाद पर्यावरण और वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव संदीप सक्सेना ने एक आधिकारिक आदेश।  मुख्य वन्यजीव वार्डन सैयद मुज़म्मिल अब्बास ने  बताया कि एक औपचारिक राजपत्र अधिसूचना एक सप्ताह  में जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here