खुर्सा गिलगाँव क्षेत्र में बाघने बैल का किया शिकार
गढ़चिरोली तालुका के खुर्सा गिलगांव इलाके में सुबह के शुरुआती घंटों में बाघ ने बैल के शिकार की घटना 26 जनवरी को सामने आई। बैल का मालक विलास खेडेकर है और गिलगाँव का रहनेवाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सुबह के शुरुआती घंटों के आसपास हुई और 2 बाघ इसमें शामिल होनेका बताया जा रहा हैं। हादसा खुर्सा गिलगांव के किशोर संडोकर के खेत के बीच सड़क पर हुआ।
ऐसा कहा जाता है कि एक बाघिन के पास 2 साल का एक बछड़ा है। इस हातसे की वजह से आसपास के इलाके में खौफ का माहौल है। वन विभाग ने बाघ का बंदोबस्त करें ऐसा कहां जा रहा है।