
मोहम्मद सुलेमान बेग: वर्तमान में कृषि कार्यों में तेजी होने के कारण और कई खेती जंगल में लग रहे होने के कारण कभी-कभी वन्यजीवों का खेतों में प्रवेश हो जाता है, जिसका सामना हमेशा किसान से होता है। आमतौर पर बाघ का हमला होता है, कभी जंगली सुअर का तो कभी भालू का हमला होता है ऐसी ही एक भालू के हमले की घटना गढ़चिरोली की धानोरा तहसील के मुरुमगाव की सामने आई है।
सूत्र के अनुसार खेत में काम करते समय अशोक फरदिया उम्र (37) अचानक भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये । खेत में उनके पास काम कर रहे लोगो ने चिल्लाने से भालू जंगल की ओर भाग गया।
उक्त घटना में घायल अशोक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरूमगांव में इलाज कराया गया और उसके बाद उसे ग्रामीण अस्पताल धानोरा रेफर कर दिया गया।
उक्त हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है और उन्हें टांके लगाये गये हैं ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गजभे की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है उनकी हालत खतरे से बाहर है।
ग्रामीण वनविभाग से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
