
ब्रह्मपुरी तालुका के मंगली के किसान हरिचंद्र केशव कुथे उम्र (52) की 5 अगस्त 2023 को सर्पदंश से हुई मौत।
वर्तमान मे धान की खेती का काम सुरु होने से किसान हरिचंद्र कुथे शाम के समय खेत में धान की फसल का निरीक्षण करने गया था।
तभी अचानक एक जहरीले सांप ने किसान को काट लिया। जब उसे इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल ब्रह्मपुरी ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ब्रह्मपुरी के एक ग्रामीण अस्पताल में उनका शव परीक्षण किया गया।
मृतक के परिवार में पत्नी, दो बेटे, एक बेटी और पोते-पोतियां हैं। उनकी मौत से मंगली गांव में मातम छा गया है।
