
चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग) : ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के बफर क्षेत्र के पद्मापुर से मोहर्ली मार्ग पर बने पुल का उद्घाटन 15 जून 2023 को मोहर्ली बफर के क्षेत्रसहायक संजय जुमडे एवं गट ग्रामपंचायत मोहर्ली की सरपंच सौ. सुनीता कातकर के हाथों किया गया।
पिछले कई वर्षों से पद्मापुर से मोहर्ली मार्ग पर बने पुल की हालत खराब थी, एक बार इस पूल का रेपायरिंग भी किया था। ताडोबा मे आने वाले सैलानी एवं ग्रामीणों का आना जाना हमेशा लगा रहता है। भविष्य मे दुर्घटना का सामना ना करना पडे इसलिए पुराने पुलिया को तोड कर नया पुलिया एस. व्ही. एम. कन्स्ट्रक्शन द्वारा बनाया गया है।
इस अवसर पर वनविभाग के वनरक्षक राठोड, पुलिस पाटील मोहर्ली रामकृष्ण साखरकर, पूर्व उपसरपंच राजू ढवळे, एस. व्ही. एम. कन्स्ट्रक्शन के सुपरवाइजर सुमित कुमार रामटेके, कॉन्ट्रॅक्टर गैलोट, मोहर्ली ग्रामीण आदि मौजूद थे।
