तीन हजार कि.मी. यात्रा किया हुआ ‘सी -1’ नर बाघ लापता

0
424

पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र  मे एक वन्यजीव अभयारण्य मे अपना घर छोडकर 3,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा नऊ महिने मे तय करने के बाद बुलढाणा जिले के ज्ञानगंगा अभयारण्य में बसने साडे तीन साल  का  नर बाघ  सी -1 पिछले कुछ महीनों से लापता है। हालांकि, वन्यजीव विभाग ने दावा किया कि बाघ के अस्तित्व के संकेत थे।  पांच साल पहले, ‘जय’ नामक एक बाघ उमरेड-करंडला अभयारण्य से लापता हो गया था।  आशंका है कि ‘सी -1’ के मामले में ‘जय’ को दोहराया नहीं जाएगा।  इस घटना ने राज्य में बाघों के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here