
ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के द्वारा वन्यजीव सप्ताह के उपलक्ष मे वन्यजीव और अंधविश्वास इस विषय पर पर्यटक मार्गदर्शक, विद्यार्थी, वन अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए अंधश्रद्धा निर्मूलन समिती के माध्यम से जनजागृती कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र संचालक डॉ. जितेंद्र रामगावकर ने की. उपसंचालक वन्यजीव नंदकिशोर काळे ,सहाय्यक वनसंरक्षक महेश खोरे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस. के. शेंडे, क्षेत्र सहायक विलास कोसनकर की प्रमुख उपस्थिती थी . बतोर मार्गदर्शक अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के जिल्हा संघटक अनिल दहागावकर जिल्हा सचिव धनंजय तावाडे ने अंध विश्वास की मानसिकता के चलते विविध दुर्लभ वन्यजीवो की शिकार होने की बात करते हुए इसे रोकने के लिये बडे पैमाने पे जनजागृती की आवश्यकता होने पर जोर दिया साथही अंधविश्वास से संबंधित विषयों पर चमत्कार भांडाफोड प्रात्यक्षिकं के द्वारा मार्गदर्शन किया .डॉ. जितेंद्र रामगावकरने भी इस अवसर पर वन्यजीव से संबंधित अंधविश्वास पर जनजागृती होना समय की जरूरत है ऐसा विचार रखते हुए इस महत्त्वपूर्ण काम की व्यापकता बढाने पर जोर दिया .इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम मे पर्यटक मार्गदर्शक, ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के विविध गाव के विद्यार्थी ,वन अधिकारी एवं कर्मचारियों की बडी संख्या मे उपस्थिती थी. कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र सहाय्यक विलास कोसनकर और ने आभार वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस. के. शेंडे, माना.
