
चंद्रपुर : जिले के सिंदेवाही तालुक़े के गडबोरी गांव में गुरुवार (18 तारीख) की रात एक हृदय विदारक घटना घटी। गाँव के ही 8 वर्षीय शुभम बबन मानकर को घर के आंगन से ही तेंदूए उठा ले गया। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और लोगों में गहरी दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, शुभम अपने पिता बबन मानकर और 6 वर्षीय बहन के साथ गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में भोजन करके लौट रहा था। रात करीब साढ़े सात बजे जैसे ही परिवार घर के आंगन में पहुँचा, तभी पास के झाड़ियों में बैठे तेंदूए ने अचानक शुभम पर हमला कर दिया। उसने बच्चे को जबड़ों में दबोच लिया और जंगल की ओर घसीट ले गया।
पिता ने बेटे को बचाने के लिए जोरदार चीख-पुकार की और गाँववाले मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक तेंदूआ मासूम को लेकर जंगल की ओर निकल चुका था। शुभम दूसरी कक्षा का छात्र था। इस घटना से मानकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम रात में ही गाँव पहुँची और खोज अभियान शुरू किया। लेकिन देर रात तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वन्यप्राणियों की बढ़ती गतिविधियों पर तुरंत काबू पाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
गडबोरी गांव जंगल और पहाड़ियों के बेहद नज़दीक होने के कारण यहाँ के लोग लंबे समय से बाघ-तेंदुए के खौफ में जी रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि हर रात उन्हें दहशत में गुजारनी पड़ती है।
तेंदुए को पकड़ने के लिए परिसर में ट्राप कैमरे और पिंजरे रखे गए हैं। सर्च अभियान के लिए संपूर्ण वन कर्मचारी और स्वाब रेस्क्यू टीम रातभर गस्त कर रही थी।
ब्रह्मपुरी के सहाय्यक उपवनसंरक्षक महेश गायकवाड, सहायक उपवनसंरक्षक श्री अरविंद, सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र अधिकारी अंजली सायंकाल/बोरावार , सिंदेवाही पोलीस स्टेशन के ठाणेदार कांचन पांडे, तहसीलदार संदीप पानबंद, और पोलीस उपविभागीय अधिकारी ब्रह्मपुरी उपस्थित थे।

https://shorturl.fm/R3TTq
https://shorturl.fm/Ygkro